अंतरिक्ष से आने वाले खतरों से खुद ही निपट लेगा भारत, तैयारियां शुरू; DSRO को मिली मंजूरी
27 मार्च, 2019 को जब भारत ने मिशन शक्ति के तहत एक स्वदेशी एंटीसैटेलाइट मिसाइल से 300 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष की निचली कक्षा में तैनात अपना एक जिंदा उपग्रह माइक्रोसैट-आर को मार गिराया और इस तरह भारत दुनिया का चौथा देश बन गया, जिनके पास स्पेस वॉर का मुकाबला करने की क्षमता है। किसी ने सोचा नहीं था कि हम…